किशोरी से बलात्कार के दो आरोपियों पर केस दर्ज

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
किशोरी से बलात्कार के दो आरोपियों पर केस दर्ज
बांसगांव गोरखपुर। बांसगांव सन्देश। बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को किशोरी के साथ हुई सामूहिक दुराचार की घटना में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में लगी है । पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को गांव के ही दीपक पुत्र दिनेश तथा उपेन्द्र पुत्र गणेश बहला फुसला कर एक खाली पड़े घर में ले गये । इसका पता चलने पर वह किशोरी को ढूढते हुए उस खाली पड़े घर में पहुंची। जहां पर किशोरी बेहोशी की हालत में पड़ी थी। उधर आरोपी फरार हो गये थे। सूचना पर पहुंची डायल 112 नम्बर की पुलिस ने एम्बुलेंस से पीड़िता को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया। जहां पर होश आने पर पुत्री ने आपबीती बतायी । थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने बताया कि इस घटना में सामूहिक बलात्कार की धारा 376 डी तथा पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 के अन्तर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। शीघ्र ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।