चोरों ने तालाब से चोरी की चार लाख लागत मूल्य की मछली

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
चोरों ने तालाब से चोरी की चार लाख लागत मूल्य की मछली
कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। बांसगांव संदेश। जंगल कौड़ियां ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा रसूलपुर चकिया में चोरों ने तलाब से पूरी मछली मार ले गए । आपको बता दें कि रसूलपुर चकिया के रहने वाले सुक्खू प्रधान ने रेलवे से तीन साल के लिए एक तालाब पट्टे पर लिया है जो की परम ज्योति इंटर कालेज के पास स्थित है । सुक्खू प्रधान ने बताया कि उन्होंने अप्रैल में एक लाख अस्सी हजार के मछली के बच्चे तालाब में डाले थे, अभी उनके द्वारा तालाब से मछली नहीं मारी गई थी, इसी बीच उनको पता चला कि कोई उनके तालाब से मछली मार रहा है । सूचना मिलते सुक्खू प्रधान मौके पर पहुंचे और देखा की सच में कोई उनके तालाब से मछली मार रहा है । इसकी सूचना उन्होंने पीपीगंज थाने पर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान के लेते हुए जितेंद्र सिंह उर्फ जितई पिता महेश सिंह , रामचौरा निवासी को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।