छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया
कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। बांसगांव सन्देश। कैम्पियरगंज तहसील के कल्याणपुर, अकटहवा, करमैनी, नेतवर, मछरिहा, महुआसर, जंगल झझवा, पीपीगंज आदि कई घाटों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ देखने को मिली। छठ व्रतियों ने रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने अपने घर को वापस चले गए। इस समय छठ व्रतियों के साथ उनके परिजन भी घाटों पर उपस्थित रहे। घाटों पर मेले जैसा माहौल था। भारी संख्या में बच्चे भी अपने परिजन के साथ पहुंचे थे। बच्चों के मनोरंजन के सामान व खाने पीने का दुकान भी लगे थे। अब ये छठ व्रती सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत को पूरा करेंगी।