ग्राम प्रधान द्वारा छठ पूजा को लेकर पोखरे की कराई गई साफ सफाई

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
ग्राम प्रधान द्वारा छठ पूजा को लेकर पोखरे की कराई गई साफ सफाई
कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। बांसगांव संदेश। भरोहिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बैरघट्टा के पोखरे की सफाई हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम प्रधान संजय यादव के द्वारा कराया जा रहा है । बातचीत में उन्होंने बताया कि जितनी बार मेरे पिता जी प्रधान थे उतनी बार उन्होंने कराया और जबसे मैं प्रधान हुआ हूं तब से मैं जनता की सेवा करता आ रहा हूं । आम जनता के लिए मैं यहां उचित व्यवस्था करता हूं और करता रहूंगा। वहां पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, दिनेश साहनी, दिनेश प्रसाद, रामदरस भारती, बृजराज दुबे, कृष्ण मोहन यादव, विजय यादव और ग्रामीण मौजूद रहे।