अज्ञात ट्रक के पीछे टकराकर बाइक सवार युवक घायल

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
अज्ञात ट्रक के पीछे टकराकर बाइक सवार युवक घायल
गोरखपुर। बांसगांव सन्देश। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन के फ्लाईओवर पर मंगलवार को देर शाम 6.30 बजे अज्ञात ट्रक के पीछे टकराकर एक बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया । सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी पिपराईच भेजवाया।
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के कमासिन बुजुर्ग निवासी कमलेश शर्मा (30)पुत्र शिवधनी शर्मा मंगलवार की देर शाम को अपने बाइक से कसया की तरफ जा रहे थे तभी सोनबरसा बाजार में फोरलेन के फ्लाईओवर पर अज्ञात ट्रक के पीछे टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गए ।