मारपीट में घायल व्यक्ति की ईलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत

मारपीट में घायल व्यक्ति की ईलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत

बड़हलगंज गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सिधुआपार गांव के टोला लक्ष्मीपुर में 24 अक्टूबर की शाम हुए मारपीट में ईलाज के लिए लखनऊ जा रहे युवक की रास्ते में मौत हो गयी। इसके बाद स्वजनों ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश कर रही है। लक्ष्मीपुर निवासी मृतक गौतम उर्फ छांगुर के भाई डोला उर्फ कन्हैया ने कहा है कि दिनांक 24-10-2023की शाम पुराने मामले को लेकर एक दर्जन लोग लाठी, डंडा, राड व हथियार लेकर हमारे घर में घुस गये और हमारे भाई गौतम उर्फ छांगुर को मारने पीटने लगे। शोर सुनकर हम व उनकी पत्नी तारा व मां गुलईची पहुंचे तो वे लोग हम लोगों को भी मारे पीटे और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसके बाद मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ईलाज के लिए आजमगढ़ प्राइवेट अस्पताल ले जाय गया। जहां गंभीर अवस्था में उसे बुधवार की सुबह लखनऊ रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *