साधन सहकारी समिति कोल्हूआं के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए रजत सिंह तिघरा

साधन सहकारी समिति कोल्हूआं के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए रजत सिंह तिघरा

कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। बांसगांव संदेश। साधन सहकारी समिति कोल्हुआ विकास खंड भरोहिया के सदस्यों ने अपना अगुवा वृहस्पतिवार को चुन लिया है। कई दिनों से सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर गहमागहमी चल रही थी । वृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से नौ बजे तक मतदान सूची का प्रकाशन हुआ, नौ से साढ़े नौ बजे तक मतदाता सूची पर आपत्ति ली गई, साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक आपति निस्तारण किया गया । साढ़े दस से 11 बजे तक सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ, 11 से 12 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, 12 से साढ़े 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच हुई, साढ़े 12 से डेढ़ बजे तक वैध नामांकन पत्रों का प्रदर्शन हुआ। डेढ़ से दो बजे तक नाम वापसी हुई । इस दौरान किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया और रजत सिंह तिघरा को निर्विरोध सभापति व रामेश्वर सिंह को निर्विरोध उपसभापति निर्वाचित कर दिया गया। निर्विरोध निर्वाचन होने पर पीपीगंज चैयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा, सभासद राघवेंद्र सिंह मंटू, सभासद शनि जायसवाल, चंद्रेश सिंह, राजन पाठक, आलोक मल्ल, दिलीप चौरसिया, नीलेश सिंह, अजय कुमार, सुरजीत सिंह, धर्मेंद्र प्रजापति, सचिन कुमार, गौरव, सुजीत पाठक, अमरदीप सिंह, दिनेश यादव समेत क्षेत्र के तमाम लोगों ने विभिन्न माध्यमों से बधाई दिया । निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सभी को ह्दय से आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *