अमृत कलश यात्रा को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

चौरी चौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय सरदारनगर से अमृत कलश यात्रा रथ को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सरदारनगर ब्लॉक सभागार में 53 गांवों से लाई गई मिट्टी को एक कलश में एकत्र कर जिला मुख्यालय भेजा गया।चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने कहा कि इस कलश में एकत्र मिट्टी दिल्ली में वीर शहीदों की याद में विशाल उपवन का निर्माण होगा। जिससे हर भारतीय गर्व महसूस करेगा कार्यक्रम में सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, खंड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी, एडीओ पंचायत राधेश्याम जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदारनगर विनोद शर्मा, राम दयागर निषाद, आशीष यादव, चेतई पटवा, नमेधारी पासवान, दिलीप यादव, हीरालाल, अच्छेलाल साहू, संजय मौर्य, अभिषेक सिंह, दीपक कुमार, जनार्दन गुप्ता, सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *