नगर पंचायत अध्यक्ष व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उदघाटन

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
नगर पंचायत अध्यक्ष व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उदघाटन
घघसरा बाजार । बांसगांव संदेश । मीडिया देश का चौथा स्तंभ व समाज का आईना है। पत्रकार मौसम के हर मार व कठिनाइयों को झेलकर देश-विदेश के खबरों को कवरेज कर लोगों तक आसानी से पहुंचने का कार्य करते हैं। उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने बृहस्पतिवार को नगर पंचायत घघसरा में पत्रकारों द्वारा खोले गए प्रेस जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के बतौर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य मीडिया ही करती है। जिसके साथ कोई नही होता उसके साथ मीडिया खड़ी होती है। ऐसे देश व समाज के सच्चे सेवकों का मैं तहेदिल से सम्मान करता हूं। आज मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि देश के चौथे स्तंभ के कार्यालय का उद्घाटन करने का शुभ अवसर हमें मिला। वहीं नगर पंचायत घघसरा में प्रेस जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन के दौरान पाली क्षेत्र के पत्रकारों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर पत्रकारों में अजय त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष सहजनवां हरि गोविंद चौबे, विवेक पांडेय, प्रधान प्रवासी, संतोष भट्ट, तुफैल खान,अशोक यादव, नवीन भट्ट, अनिल मिश्रा, प्रिंस श्रीवास्तव, कृष्ण प्रकाश पांडेय, सुखदेव पांडेय, कन्हैया, रतन पाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों में दिनेश मिश्रा,रम्मू धर दूबे,विनोद पांडेय, शिवानंद पांडेय, राम जनक मौर्य, राणा प्रताप राज सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।