
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
चौरी चौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। विकास खंड सरदार नगर के विभिन्न गांवों में संचारी रोग नियंत्रण एवम दस्तक अभियान तीन अक्टूबर से इकतीस अक्टूबर के तहत विभिन्न गांवों में टीम बनाकर सफाई अभियान चलाया गया। एडीओ पंचायत राधेश्याम जायसवाल ने बताया कि बुधवार को गौनर फुलवरिया पोखरभिंडा लक्ष्मणपुर भाऊपुर सरैया डुमरी खास सहित चौदह गांवो में सफाई कार्य कराया गया। नवरात्र के अवसर तरकुलहा देवी स्थान परिसर में विशेष सफाई कार्य हुआ।