सर्प दंश से किशोर की मौत

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
सर्प दंश से किशोर की मौत
पाली सहजनवा। बांसगांव संदेश । रतनलाल की रिपोर्ट । सहजनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहिलपार निवासी रामकेश चौहान के 12 वर्षीय पुत्र आर्यन चौहान की मृत्यु सांप काटने से हो गयी है । वह धान की खेत देखने गया था । सांप काट लिया । हालात बिगड़ते देख वह अपने माता-पिता से सांप काटने की बात बताईं। स्वजन जिला अस्पताल गोरखपुर ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
उक्त संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवा इत्यानंद पांडेय ने कहा कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई थी।