अवधेश पाण्डेय ने पुलिस मय फोर्स के साथ किए पैदल गस्त

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
अवधेश पाण्डेय ने पुलिस मय फोर्स के साथ किए पैदल गस्त
घघसरा बाजार । बांसगांव सन्देश ।
नगर पंचायत घघसरा बाजार में दुर्गा पूजा उत्सव में शांति व्यवस्था बनाने रखने के लिए दुर्गा मंडप में पहुंच कर चौकी इंचार्ज अवधेश पांडे के द्वारा जायजा लिया गया और साथ ही साथ मंडप के जिम्मेदारों को निर्देश दिया गया कि पूजा पाठ में शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाएं । आप सभी ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे धर्म का हनन हो शांति व्यवस्था अवरुद्ध हो । अरविंद नाविक, नवीन शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद थे।