बेटियां व महिलाएं रहे बेफिक्र मोदी योगी है साथ खङे-सांसद रवि किशन

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
बेटियां व महिलाएं रहे बेफिक्र मोदी योगी है साथ खङे-सांसद रवि किशन
सहजनवा गोरखपुर । बांसगांव संदेश। तहसील क्षेत्र के एक मैरेज हाल में मंगलवार को महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।महिला मार्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता के निर्देश पर जिलाध्यक्ष चंचल शुक्ला के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहां मोदी योगी सरकार में बेटियां व महिलाएं बेफिक्र रहें क्योंकि उनके साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वयं खङे है।बेटियों के पैदा होने के बाद सरकार पङाई,लिखाई,शादी से विदाई तक की जिम्मेदारी उठा रही है।इस सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला है।विभिन्न जागरूकता अभियान के माध्यम से उनकों अपना हक अधिकार मिला है।आज सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं स्वावलंबी बन रही है।उनका परिवार खुशहाल है।सरकार के मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं का उत्पीड़न व अत्याचार खत्म हो गया है।कानून का राज होने से किसी की हिम्मत नहीं है की महिलाओं को आंख दिखा सके।कार्यक्रम में पूर्व मेयर डा.सत्या पाण्डेय ने कहाँ बीजेपी सरकार में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है जिससे वह आत्मनिर्भर बन रही है।प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक होने पर वह निर्भीक होकर अपना काम दिन हो रात कर रही है।प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण लागू कर ऐतिहासिक काम किया है।कार्यक्रम में महिलाओं ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पारित होने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में विधायक प्रदीप शुक्ला,क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता,जिलाध्यक्ष चंचला शुक्ला व पूर्व विधायक जीएम सिंह ने संबोधित किया।इस दौरान चेयरमैन संजू सिंह, जिलाउपाध्यक्ष शीला अग्रहरी,प्रिया कुमारी शुक्ला,सांसद सचिव शिवम द्विवेदी,संध्या त्रिपाठी,रूचिका मिश्र,रवि सोलंकी,राम प्रकाश यादव,गौरव गुप्ता,अमरनाथ यादव समेत महिलाए मौजूद रही।