पी.एन. सेंट्रल एकेडमी पर एस.पी.नार्थ हुए महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
पी.एन. सेंट्रल एकेडमी पर एस.पी.नार्थ हुए महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल
घघसरा बाजार । बांसगांव सन्देश । पाली क्षेत्र के डोहरिया कला में पी.एन.सेंट्रल एकेडमी पर सोमवार को नारी उत्थान तथा महिला सशक्तिकरण का हुआ कार्यक्रम जिसमें शामिल हुए एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को को उन्होंने बताया कि महिलाओं पर हो रहे सामाजिक शोषण के खिलाफत उन्हें आवाज उठानी चाहिए। आजकल सोशल मीडिया पर शोषण की शिकायतें मिलती रहती है। जिससे डरने की जरूरत नहीं है। कहीं भी किसी भी छात्रा व महिला को रास्ते में सोहदों द्वारा परेशान किया जाता है तो वह तत्काल महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। यह महिला हेल्पलाइन नंबर मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के सुरक्षा को लेकर जारी किया गया है। उनकी समस्याओं का निदान तत्काल होगा। वहीं थाना प्रभारी सहजनवां इत्यानन्द पांडेय ने बताया कि महिलाओं के सहायता के लिए थानों पर भी शक्ति दीदी उपलब्ध रहती हैं। जो पीड़ित महिलाओं के समस्या की व्यक्तिगत रूप से निदान करती है। इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी घघसरा अवधेश पांडेय, शक्ति दीदी पूजा यादव, प्रिंसिपल दिव्या तिवारी, प्रबंधक कृष्ण मुरारी तिवारी के अतिरिक्त स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।