Ex CM अखिलेश यादव फतेहपुर सामूहिक हत्याकांड के पीड़ितों से मिले घटना स्थल का किया मुआयना

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
Ex CM अखिलेश यादव फतेहपुर सामूहिक हत्याकांड के पीड़ितों से मिले घटना स्थल का किया मुआयना
रूद्रपुर देवरिया बांसगांव संदेश (अनुप सिंह)
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व Ex CM अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया पहुंचे। वह फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में पहले सत्यप्रकाश दूबे के घर गए। वहां उन्होंने पहले पहले नरसंहार में मारे गए दूबे परिवार के पांचों मृतकों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद वह घर के अंदर पहुंचे और वहां बिखरे सामान आदि को देखकर वह हैरान रह गए।इसके बाद अखिलेश यादव अभयपुर टोला स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के घर पहुंचे।
वहां मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके दौरान प्रेम की पत्नी शीला और दो बेटियों मौजूद रहीं। अखिलेश यादव ने उन्हें ढांढस बंधाया।पूर्व सीएम के आगमन के संबंध में रविवार की शाम से गांव के चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा लगा दिया गया था।
प्रेमचंद यादव की बेटी ने अखिलेश यादव के आने से पहले से कहा कि अच्छा लग रहा है कि वे हमारे दुख में शामिल होने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे उनसे यही कहेंगी कि ये जो घर बना है. मेरे बाबा ने बनवाया है. फौज में थे वो और देश की सेवा की है. उनका घर गिराया जा रहा है. मैं उनसे यही कहूंगी कि मेरा घर न गिराया जाए.
देर शाम तक आईजी जे रविंद्र गौड़ ने रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम का खाका तैयार किया था।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 2 अक्तूबर को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी।
इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसकी तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी थी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
उसका इलाज बीआरडी में चल रहा है।वहीं, अखिलेश यादव के देवरिया पहुंचने से पहले सालों से बदहाल पड़ी बैरिया चौराहे से लेकर फतेहपुर गांव तक की सड़कें रातों-रात नई बना दी गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बैरिया चौराहे से फतेहपुर, फतेहपुर से पकड़ी और पकड़ी से कोल्हुई जाने वाली सड़क कि 5-6 साल से काफी बदतर हालत थी। इस रोड पर तमाम गड्ढे थे। लेकिन, अखिलेश यादव के आने की वजह से यह रोड फतेहपुर तक बन गया है।
लेकिन, फतेहपुर के आगे का रास्ता जो सबसे अधिक खराब है, वह शायद नहीं बनेगा। क्योंकि, उन्हें फतेहपुर से आगे नहीं जाना है। हालांकि, फतेहपुर के आगे जाने वाली सड़कें इतनी बदहाल है कि उस पर गाड़ी तो दूर साइकिल चलाना भी मुश्किल है।ऐसे में अखिलेश यादव के फतेहपुर पहुंचने से पहले यहां के लोगों को नई सड़क की सौगात भले ही मिल गई।
लेकिन, राजनीति से जुड़े लोग इसे अलग नजरिए से ही देख रहे हैं। कोई इसे अखिलेश यादव का सम्मान बता रहा है तो कोई विपक्ष का नेता होने की वजह से उनका खौफ। एक स्थानीय नेता का तो यहां तक कहना है कि क्या पता, अखिलेश यादव कब किस सड़क का ही वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दें और सरकार को कटघरे में खड़ा कर दें ।
देवरिया हत्याकांड मामले में पुलिस और प्रशासन की पहले ही फजीहत हो चुकी है। ऐसे में अब प्रशासन कोई दूसरी चूक नहीं करना चाहता ।