देवरिया।बांसगांव संदेश

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
देवरिया।बांसगांव संदेश
भाटपार रानी, देवरिया। श्रीरामपुर थाने की महिला पुलिस ने महिला सशक्तिकरण के तहत रविवार को प्रतापपुर स्थित हदहदवा भवानी मंदिर पर महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया। महिला आरक्षी मीना व ममता यादव ने कहा कि घरेलू हिंसा से बचने का सही तरीका है जब भी कोई आपके साथ अप्रिय घटना घटे तो उसको छुपाने के बजाय अपने शुभचिंतकों को जरूर बताएं। जो महिला किसी बात को लेकर स्वजन से नहीं कह पाती हो वह महिला हेल्प डेस्क नंबर व महिला कांस्टेबल से अपनी समस्या या कहीं भी आते जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेहिचक होकर हेल्पलाइन नंबर 1076 सहित अन्य नंबरों पर सूचना दें त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला कहीं भी बेहिचक आए -जाए उसके अंदर जागरूकता और सतर्कता होनी चाहिए।