मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 114 लोगों ने कराया जांच

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 114 लोगों ने कराया जांच
घघसरा बाजार । बांसगांव सन्देश । पाली क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी तथा रिठुआखोर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें डुमरी स्वास्थ्य केंद्र पर 61 तथा रिठुआखोर स्वास्थ्य केंद्र पर 53 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी को स्वस्थ रहने के लिए विटामिन एवं खनिज युक्त भोजन तथा व्यायाम की सलाह दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण के समय डॉक्टर राजन यादव अविनाश यादव, राकेश दुबे, अजीत अग्रहरी, उषा सिंह, मनोरमा सिंह, रामसमुझ, मधु तिवारी, सरिता, आशा मीणा सिंह, बबीता देवी आदि उपस्थित रहे।