मंदिर परिसर में गंदगी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

मंदिर परिसर में गंदगी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

नालियों से निकला गंदे पानी से घिरा प्राचीन काली मंदिर परिसर

शिकायत के बाद भी नही सुनते है जिम्मेदार

नवरात्रि के अवसर पर गंदगी में पूजा–पाठ करने को विवश है ग्रामीण

 

पिपरौली जैतपुर बांसगांव संदेश ।

पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र नगवा गांव में स्थित प्राचीन काली मंदिर परिसर में महीनों से नालियों का गंदा पानी समेत कीचड़ का अंबार लगा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदारों के साथ–साथ गांव में तैनात सफाईकर्मियों से की लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका। थक हारकर रविवार को ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में लगे गंदगी को लेकर प्रदर्शन कर जिम्मेदारों के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भोलू चौहान ने बताया कि सफाई न होने के कारण महीनों से गांव की अधिकांश नालिया जाम हो गई है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान, सचिव तथा तैनात सफाई कर्मियों से कई बार किया गया लेकिन सफाई कराना तो दूर की बात है, जिम्मेदार समस्या ही सुनना नही चाहते हैं। उन्होंने कहा गांव में प्राचीन काली मंदिर पर हमेशा पूजा–पाठ होता रहता है। नवरात्रि के समय भारी संख्या में श्रद्धालु का जमावड़ा रहता है। इसी क्रम में रविवार को नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जमा होने लगी। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को कोसते हुए कहा कि नवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में गंदगी कही न कही घोर लापरवाही दर्शाता हैं। लोगों ने ब्लॉक अधिकारी से मंदिर परिसर में तत्काल सफाई करवाने की मांग की हैं। जिससे समस्या का समाधान हो सके। प्रदर्शन के दौरान किसमती देवी, सुनीता देवी, चंदा, रंभा, लक्ष्मीना, रतन श्रीवास्तव, ठाकुर प्रसाद, संजय चौहान, बबलू, सोहन, सहदेई देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।

इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी पिपरौली बृजेश यादव ने कहा मंदिर परिसर में गंदगी की जानकारी नहीं थी। अभी तत्काल सफाईकर्मियों की टीम लगाकर पूरे मंदिर परिसर की सफाई कराई जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *