विधायक व नगर अध्यक्ष ने अमृत कलश में संग्रह की मिट्टी 

 

विधायक व नगर अध्यक्ष ने अमृत कलश में संग्रह की मिट्टी

 

घघसरा बाजार । बांसगांव सन्देश । शनिवार को नगर पंचायत घघसरा में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्थित एक मैरेज हाल में नगर पंचायत के सभी वार्डो से एकत्रित की गई मिट्टी को अमृत कलश में संग्रह किया गया । इस मिट्टी से देश के बीर सपूतों की स्मृति में एक विशाल उपवन का निर्माण किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इतिहास से सीख लेकर भारत के भविष्य की तकदीर और तस्वीर को सवारने की जरूरत है। चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने कहा कि हम उन अमर वीर सपूतों को कभी नही भूल सकते जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। हमे उनके बलिदानो को अपने अंदर सहेजकर रखना है जिससे प्रत्येक व्यक्ति के अंदर देशभक्ति की लौ जलती रहे। हम भारतीयों को इस पर गर्व है। नगर पंचायत घघसरा के सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अश्वनी त्रिपाठी पूर्व विधायक जीएम सिंह, ईओ आशुतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवचरन प्रसाद, पूर्व प्रमुख कुँवर सिंह, परमेश्वर राज, विनोद पांडेय, संतोष पांडेय, सुरेंद्र वर्मा, शिवानंद पांडेय, सूर्यनाथ निषाद, राकेश कुमार, दिनेश पान्डेय, कृपा पान्डेय, दयाशंकर सिंह, रामजनक मौर्य, त्रयम्बक उपाध्याय, रमेश मद्धेशिया, अखिलेश त्रिपाठी, राजन मिश्रा, रुचिका मिश्रा, अंशू त्रिपाठी विजय मिश्र, अनीता मौर्या, अशोक मौर्य, मनोज सिंह, सुनील दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *