
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
चौरीचौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। विकास खंड सरदार नगर के ग्राम पंचायत टेलनापार में शुक्रवार को एडीओ पंचायत राधेश्याम जयसवाल की अध्यक्षता में गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत चौपाल का आयोजन किया गया उक्त चौपाल कार्यक्रम में कृषि विभाग से सहायक विकास अधिकारी (पीपी), ग्राम पंचायत सचिव हीरालाल, ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार, खंड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, शिक्षक व ग्राम वासीगण उपस्थित रहे। चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों को विस्तार से बताया गया और उनकी समस्याओं को सुना गया तथा कुछ का मौके पर निस्तारण भी किया गया। पंचायत विभाग से राधेश्याम जायसवाल सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा ग्राम वासियों को बताया गया कि इस समय संचारी रोग नियंत्रण अभियान 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित है इसके अंतर्गत सफाई कर्मियों की टीम गठित कर ग्राम पंचायत में विधिवध साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है आप लोग अपने आसपास गंदगी ना होने दे और साफ और स्वच्छ पानी का प्रयोग करें तथा खुले में शौच को त्याग कर शौचालय का प्रयोग करें इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में जन्म, मृत्यु, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र हेतु ग्राम पंचायत में नियुक्त पंचायत सहायक से संपर्क कर ऑल लाइन आवेदन कराकर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है तथा ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कृषि विभाग से सहायक विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को कृषि कार्य हेतु खाद,बीज, कीटनाशक दवावो, सिंचाई एवं सरकार द्वारा अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे कृषि उपकरण के संबंध में बताया गया।
शिक्षा विभाग से प्रधानाध्यापक महोदय द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा बीबीटी का जो पैसा दिया जा रहा है उस पैसे से बच्चों को स्कूल का ड्रेस, जूता, मौजा, स्वेटर इत्यादि खरीदे व सभी बच्चों को साफ-सुथरा स्कूल भेजें तथा समय-समय पर बच्चों की मॉनीटरिंग भी करते रहें।
स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित आशा द्वारा बच्चों को समय-समय पर टीकाकारण कराए जाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।