बक्सर में बड़ा रेल हादसा, दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 कोच डिरेल, 4 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
बक्सर में बड़ा रेल हादसा, दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 कोच डिरेल, 4 की मौत, 200 से ज्यादा घायल
दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (2506) बिहार के बक्सर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में ट्रेन की 21 कोच पटरी से उतर गए. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि रेल हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं.
अबतक प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हुई हैं, जिनमें से दो के पलट गई हैं। एक बोगी बेपटरी होने और दूसरी से टकराने के बाद किनारे गिर गई है। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने अभी घायलों के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने की बात कही है। ट्रेन की कितनी बोगियां बेपटरी हुई हैं, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जिला प्रशासन ने 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घटनास्थल पर राहत कार्य में लगे लोगों ने अबतक पांच लाशें निकाले जाने की बात कही है। जिलाधिकारी ने भी चार मौतों की पुष्टि की है। राहत-बचाव कार्य में लगे लोगों ने 50-52 लोगों के ज्यादा चोटिल होने की जानकारी दी है।