मुख्यमंत्री फेलो द्वारा हुआ पुरस्कार वितरण

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
मुख्यमंत्री फेलो द्वारा हुआ पुरस्कार वितरण
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। ब्लॉक ब्रह्मपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री फेलो डॉ0 प्रवीण राव की उपस्थिति में उच्च प्राथमिक विद्यालय राजधानी में शनिवार को शिक्षा मेला का सफल आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ0 सुधांशु तिवारी द्वारा किया गया । जिसके तहत विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री आनन्द प्रकाश उपाध्याय के निर्देशन में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने स्कूल चले हम शीर्षक के तहत बच्चों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाये। जिसमे से अजय कक्षा 7 प्रथम व चाँदनी कक्षा 8 द्वितीय रहे । इसी प्रकार विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री अवधेश कुमार चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में बालिका शिक्षा पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमें चंदा यादव कक्षा 8 प्रथम रही । सुधांशु तिवारी द्वारा बच्चों की क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। जिसमें कुमारी लक्ष्मी कक्षा 8 प्रथम रही । इसके अतिरिक्त विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में स्वच्छता संवर्ग में सुजीत कक्षा 8, प्रिंस कक्षा 6, कुमारी काजल कक्षा 6 उपस्थिति संवर्ग में आकाश कक्षा 8, संजना कक्षा 7, रिया, प्रभात, प्रिंस सभी कक्षा 6 व अनुशासन संवर्ग में कुमारी अनोखी कक्षा 6 व रविकिशन कक्षा 7 पुरस्कृत किये गए । बच्चों का उत्साहवर्धन व पुरस्कार वितरण ब्रह्मपुर ब्लॉक हेतु नामित मुख्यमंत्री फेलो डॉ0 प्रवीण राव के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ ।