सभासदों ने किया भोपा बाजार सब्जी मंडी को कृषि मंडी में स्थापित करने की मांग

सभासदों ने किया भोपा बाजार सब्जी मंडी को कृषि मंडी में स्थापित करने की मांग

– एक दर्जन सभासदों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन को दिया प्रार्थना पत्र

– कुंदन मार्केट में सब्जी मंडी लगने से सड़क पर लगता है जाम

गोरखपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस चौरीचौरा में शनिवार को नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के एक दर्जन सभासदों ने‌ प्रार्थना देकर कहा कि कुंदन मार्केट में अवैध तरीके से लग रही प्राइवेट सब्जी मंडी लग रहा है। सभासदों ने सब्जी मंडी को कृषि उत्पादन मंडी समिति बाल बुजुर्ग में स्थानांतरण कराने की मांग किया है। नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के सभासद मोहित जायसवाल, पौरुष कुमार,विजय कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, अजय पासवान,अभय साहू,देव अमृतराज,श्रवण कुमार , ममता जायसवाल आदि ने सम्पूर्ण समाधान दिवस चौरीचौरा में एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि गोरखपुर – देवरिया मार्ग पर भोपा बाजार के कुंदन मार्केट में काफी दिनों अवैध तरीके सब्जी की थोक मंडी लग रहा है।सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्राइवेट सब्जी मंडी में राजस्व की चोरी भी हो रहा है। सब्जी के वजह सड़क के देवरिया जाने‌ वाले‌ लेन की आधी सड़क पर सुबह‌ सात बजे से दस बजे तक जाम लगा रहता है। सभासदों ने कहा कि करोना काल थोक व फुटकर सब्जी की मंडी कृषि उत्पादन मंडी समिति बाल बुजुर्ग में लगा था। कुछ लोगों साजिश के तहत इस सब्जी मंडी को कुंदन मार्केट में लगवा दिए। जब कि कृषि मंडी समिति में किसानों और व्यापारियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *