चौतरफा विकास से ग्रामीणों का दिल जीत लिया है युवा ग्राम प्रधान

चौतरफा विकास से ग्रामीणों का दिल जीत लिया है युवा ग्राम प्रधान

क्षेत्र में विकास के लिए एक अलग पहचान बना रहा है प्रधान

चौतरफा विकास से ग्रामीण युवा प्रधान का कर रहे है सराहना

स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान महात्मा गांधी का ग्रामीण विकास का आह्वान आज भी प्रासंगिक है।आजादी मिलने के बाद तीब्र गति से हो रहे शहरीकरण के बावजूद हमारी जनसंख्या का बड़ा हिस्सा आज भी गांवों में रह रहा है।गांव का विकास तभी सम्भव है जब प्रतिनिधि जागरूक व संघर्षरत हो।

गोरखपुर जनपद के कौड़ीराम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंसा के ग्राम प्रधान अजीत यादव ने जिले में विकास की मिशाल पेश किया है उनके विकास को देखने दूर दूर से लोग आते है और कहते है कि प्रधान हो तो ऐसा जो गांव की तस्वीर बदल दे। उनका मुख्य सोच है कि गांव का चौतरफा विकास जैसे भी सम्भव हो उसे करना है उनका कहना है कि विकास का किरण लाना ही मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य है

वीडियो देखे https://youtu.be/L63Z1_gUGKw

19 लाख से बना ग्राम सचिवालय (पंचायत भवन) का नव निर्माण मकान किसी आसियाने से कम नहीं है सारी सुविधाओं से परिपूर्ण है पंचायत भवन

18 लाख से बना अमृत सरोवर आज बन गया है पर्यटन स्थल बना हुआ है सुबह शाम लोग टहलने व शुद्ध हवा का आनंद उठाने पहुंचते है वही ग्राम सभा के अंतर्गत बरडिहां में खिल रहा अमृत सरोवर

6 लाख रुपये से प्राथमिक विद्यालय का हुआ कायाकल्प जहां सैकड़ों छात्राओं का बन रहा है भविष्य जिस विद्यालय में बच्चे जहां जाने से कतराते थे अतिआधुनिक व्यवस्थाओं से लेस प्राथमिक विद्यालय आज चर्चा का विषय बना हुआ है दूर-दूर से लोग विद्यालय को देखने आते हैं।आज उसी विद्यालय में छात्रों को मैडल के साथ सम्मानित किया जाता है
सारी सुविधाओं से परिपूर्ण है विद्यालय समय समय पर होता है सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उचित पुरस्कार से किया जाता है पुरस्कृत

वहीं कौड़ीराम गोला मार्ग की परमहंस आश्रम को जोड़ने वाली सड़क पक्के मार्ग से नहीं जुड़ पाई थी जिसकी कुल लंबाई 1400 मीटर है।प्रधान अजीत यादव के प्रयास से यह सड़क पक्की बन गई आज बड़हलगंज गोला जाने वालों के लिए 6 किलोमीटर की दूरी कम हो ,एवं काफी ईंधन और समय की बचत हो रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *