जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को है मजबूर,कभी भी हो सकता है हादसा
![]()
जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को है मजबूर,कभी भी हो सकता है हादसा

शिक्षा विभाग के अफसरों पर इस ओर कोई ध्यान नहीं है
चौरीचौरा के सरदार नगर विकासखंड के ग्राम सभा देवीपुर के कंपोजिट विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है जिसमें बारिश के मौसम में छत से पानी टपकता है। और इस जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं।कमरों की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. छत कब गिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन, छत के नीचे बैठकर मासूम पढ़ाई करने को मजबूर हैं। मासूमों की जिंदगी पर मौत का संकट मंडरा रहा है. लेकिन, शिक्षा विभाग के अफसरों पर इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इस सरकारी स्कूल में शिक्षा के नाम पर मासूमों को मौत के मुंह में धकेलने का काम चल रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग नींद की आगोश में है बच्चों के अभिभावक और गांव के लोगों ने सरकार से इस जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन बनवाने की मांग किया जिससे बच्चे अच्छे से पढ़ सके।
वही इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा ने बताया कि मैं कई बार अपने विभाग को सूचना दे चुकी हूं।
उक्त संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जयसवाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जर्जर भवन में बच्चों को पढ़ना गलत है यदि ऐसा किया जा रहा है तो मैं इसको दिखवाता हूं।
