
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
चौरी चौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। विकासखंड सरदारनगर मुख्यालय से बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष यादव की अध्यक्षता में निकाली गई। रैली का नेतृत्व सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम जायसवाल द्वारा किया गया। रैली के माध्यम से संचारी रोग की रोकथाम के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। रैली ग्राम पंचायत बघाड, फुलवरिया, चौरी, लक्ष्मणपुर, शत्रुघ्नपुर, सरैया, अयोध्याचक , बेलवा बाबू, भौवापार, इब्राहिमपुर, टेल्हनापार, डुमरी खास व रामपुर बुजुर्ग के लिए रवाना कर जन जागरूकता फैलाया जाएगा।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेल्हनापार व विशंभरपुर में फांगिग का कार्य कराया जा चुका है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पंचायत राज विभाग से ग्राम पंचायतों में नाली की साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, ठहरे हुए पानी की निकासी की व्यवस्था करना,झाड़ियां की कटाई-छटाई तथा लोगों को सफाई के संबंध में जागरूक करना है l रैली में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर हरिओम पाण्डेय, चंद्रशेखर भारती, स्वास्थ्य केंद्र करमहा के स्टाफ, विकास खंड के समस्त सचिव, खंड प्रेरक, कार्यालय स्टाफ व समस्त सफाई कर्मी उपस्थित रहे।