ब्रम्हलीन महन्त दिग्विजयनाथ व राष्ट्र संत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

ब्रम्हलीन महन्त दिग्विजयनाथ व राष्ट्र संत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । 2 अक्तूबर को युग पुरूष ब्रम्हलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज की 54वीं पुण्यतिथि एवं राष्ट्र सन्त ब्रम्हलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेमिस्यारण धाम के महंत श्री विद्या चैतन्य जी महाराज ने किया। मुख्यवक्ता के रूप में दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 रवि शंकर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। महंत द्वय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत प्रो0 रवि शंकर सिंह ने कहा कि महन्त दिग्विजयनाथ जी संत होते हुए भी एक कुशल राजनीतिज्ञ, महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। आजादी के पहले ही उन्होंने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की बुनियाद रखकर शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा राष्ट्रीय विचारधारा को बढ़ावा देने वाली शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया। महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज का मानना था कि अपनी सांस्कृतिक और धर्मिक विरासत को बचा कर ही भारत विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। पूज्य महंत द्वय के सपनों को वर्तमान गोरक्षपीठ के अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ जी महाराज आगे बढ़ा रहे है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की हमारी शिक्षा तभी सार्थक है जब हम अपने पूर्वजों के दिखाए गए मार्ग पर चले और भारतीय संस्कृति तथा संस्कार के अनुरूप व्यवहार करें। जीवन में सफल होने के लिए हमे अपनी संस्कृति को भूलना नहीं है, हमारी संस्कृति और संस्कार ही हमें उन्नति के पथ पर अग्रसर कर सकती है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा तनु के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संदीप, आशुतोष, कुलदीप, सितम आनंद, सत्य प्रकाश, अजय सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *