रुद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
रुद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश
देवरिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बरहज तहसील क्षेत्र के हरनहीं-सोनाड़ी मार्ग पर शनिवार की सुबह जोगिया मोड़ पर धान के खेत में नवविवाहिता का धड़ और पैर काटकर गद्दे में लपेटकर नायलान की डोरी से बांधकर रखा मिला।वहीं पास में काले रंग के एक साइज के दो ट्राली बैग में कुछ सामान भी रखे हुए थे। शव मिलने की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बार्डर सीमा होने के कारण जानकारी होने पर मदनपुर और भलुअनी पुलिस भी पहुंच गई। भलुअनी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने घटना का जायजा लिया।शव को जिस तरह गद्दे, चादर और बैग में पैक कर फेंका गया है। इससे प्रतीत होता है कि हत्यारों ने बेरहमी से कत्ल किया है। महिला के शरीर पर सिर्फ अंत:वस्त्र ही थे। जिससे कई तरह की चर्चाएं है। महानगरों की स्टाइल में पहली बार ग्रामीण इलाके में इस तरह से मिले शव को देख लोगों में सनसनी है। पुलिस की जांच के बाद ही महिला की हत्या का राज खुल सकेगा और निर्मम हत्या करने वाले चेहरे सामने आ सकेंगे।एक अज्ञात शव मिला है। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और तथ्य सामने आएंगे। इसका खुलासा जल्द किया जाएगा।