मेहनत मजदूरी करने को विवश है बेलदार समाज-राजाराम

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
मेहनत मजदूरी करने को विवश है बेलदार समाज-राजाराम
बेलदार महासभा ने शिक्षकों और पत्रकारों को सम्मानित किया
सहजनवां गोरखपुर।।
भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा के तत्वावधान में सहजनवां के शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय भीटी रावत में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बेलदार समाज के 100 से अधिक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेलदार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाराम बेलदार ने कहा कि आज बेलदार समाज के लोग शिक्षा,मेडिकल,इंजीनियरिंग और व्यापार सहित सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, किंतु फिर भी हमारे समाज का एक बड़ा तबका आज भी पिछड़ा गरीब और मेहनत मजदूरी कर के अपना गुजर बसर करने को विवश है। समाज के आगे बढ़ चुके लोगों को अपने कमजोर साथियों की मदद के लिए आगे आना होगा।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक यशपाल रावत ने कहा कि बेलदार समाज के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहे हैं। कार्यक्रम को
राजेश कुमार डायट प्राचार्य,डॉ. सुभाष चंद्र,प्रोफेसर राजेश कुमार, प्रोफेसर सुभाष एवं इंस्पेक्टर श्यामराज जिलाध्यक्ष राम अशीष बेलदार रूपावती बेलदार आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। संचालन राष्ट्रीय महामंत्री चन्द्रशेखर प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार बेलदार ने तथा अध्यक्षता रामवृक्ष प्रसाद दास ने किया।
इस दौरान स्थानीय पत्रकारों को भी अंगवस्त्र पेन और डायरी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में
बेलदार समाज के राजेन्द्र बेलदार, अमरजीत बेलदार,सुग्रीव बेलदार, विरेन बेलदार,मुकेन्द्र बेलदार, मनोज बेलदार,झिनकान बेलदार ऋषिमुनि,बुधिराम बेलदार,शेषमणि बेलदार,रामललित बेलदार, राजीव, महेन्द्र प्रधान,अनिरुद्ध तमाम सहित समाज के बुद्धजीवी व सभ्रांतगण उपस्थित रहे।