कोचिंग गई छात्रा को मनचले ने दबोचा बाथरूम में दुष्कर्म का प्रयास

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
कोचिंग गई छात्रा को मनचले ने दबोचा बाथरूम में दुष्कर्म का प्रयास
खजनी।।
कोचिंग में पढ़ने गई किशोरी को जबरन दबोच कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए,मोलेस्ट करने के आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज घटना की जांच में जुटी पुलिस।
क्षेत्र के बांसगांव थाना अंतर्गत आने वाले खजनी माल्हनपार रोड पर स्थित एक कस्बे में कोचिंग पढ़ने के लिए गई। हाईस्कूल की छात्रा (किशोरी) को इंटर में पढ़ने वाले छात्र ने बाथरूम में जाकर जबरन दबोच लिया और छात्रा का जबरन मुंह दबोच कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। देर होने पर बाहर से कोचिंग संचालक और शिक्षक दरवाजा खुलाने के लिए बाहर से शोर मचाने लगे और दरवाजा पीटने लगे। किसी तरह से छात्र के चंगुल से छूट कर किशोरी ने दरवाजा खोला तो पूछताछ करने पर छात्र सफाई पेश करने लगा। शिक्षकों ने उसे दो चार थप्पड़ मारकर परिजनों को बुलाने के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर युवक के परिजनों ने 8/10 लोगों के साथ पहुंच कर कोचिंग संचालक के साथ मारपीट की।
छात्रा के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के साथ इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले उक्त मनचले युवक ने पहले भी राह चलते छेड़खानी की थी जिसकी जानकारी छात्रा ने अपने माता-पिता को दी थी,और परिजनों ने इसकी जानकारी कोचिंग संचालक तथा स्कूल के शिक्षकों को भी दी थी। वहीं अन्य छात्राओं के साथ भी उक्त छात्र के द्वारा छेड़छाड़ करने की जानकारी मिली है। लोकलाज और बदनामी के भय से छात्राओं के परिजनों ने इसकी कहीं पर भी शिकायत नहीं की है।
घटना के बाद से सहमी छात्रा ने स्कूल और कोचिंग जाना छोड़ दिया है।
बता दें कि पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन रोमियो की सक्रियता में कमी आने के कारण मनचले शोहदों की हरकतें बेलगाम होने लगी है। उक्त मामले में भी पुलिस की निष्क्रियता और किसी दबाव में आकर मामले का अल्पीकरण करने की सूचना मिली है।