
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
चौरी चौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशानुसार संचारी रोग अभियान के तहत एक दिवसीय अभिमुखीकरण बैठक विकास खण्ड सरदारनगर के ब्लाक सभागार में प्रमुख प्रतिनिधि हरेन्द्र यादव व खण्ड विकास अधिकारी पियूष त्रिपाठी तथा सहायक विकास अधिकारी(पं0) राधेश्याम जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संचारी रोग अभियान के तहत बताया गया कि 3 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत होगी जो 31अक्टूबर तक चलेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर के प्रभारी डॉ हरिओम पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया तथा उन्हें संचारी रोग से बचाव की जानकारी देते हुए अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। ग्राम पंचायते सुरक्षित रहे गाॅव में गन्दगी मत फैले व झाड़ियो का कटाव होता रहे व ठहरे पानी पर एण्टी लार्वा दावा का छिडकाव होता रहे।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पी.पी अविनाश सिंह, डॉ हर्ष पाण्डेय, डॉक्टर पटेल, नेहा, सुनीता सिंह, खुशी, समीक्षा, चंद्रशेखर प्रसाद, अमित कुमार तथा अभियान में ग्राम प्रधान संघ के संरक्षक गिरिजेश सिंह, संघ के अध्यक्ष अछेलाल साहू व ग्राम प्रधान विनय गुप्ता, अनूप गुप्ता, अम्बिका, गौरी देवी, वकील प्रसाद, सुनील, इन्द्रकला, सुनीता, अवधेश, सौखी यादव, जीतेन्द्र कुमार, विनय शुक्ला, प्रभू राजभर तथा अन्य ग्राम प्रधान गण तथा समस्त सफाई कर्मी उपस्थित रहे।