Iraq Fire Accident: शादी समारोह में भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन समेत करीब 100 की मौत

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
Iraq Fire Accident: शादी समारोह में भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन समेत करीब 100 की मौत
उत्तरी इराक (Iraq) के नेवेह प्रांत (Nineveh) के अल-हमदानिया जिले में मंगलवार (26 सितंबर) को एक शादी में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए. नेवेह प्रांत मोसुल के ठीक बाहर राजधानी बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर (205 मील) उत्तर-पश्चिम में मौजूद है. इराकी समाचार एजेंसी नीना की रिपोर्ट के मुताबिक आग से झुलसकर मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल बताए जा रहे हैं