Iraq Fire Accident: शादी समारोह में भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन समेत करीब 100 की मौत

Iraq Fire Accident: शादी समारोह में भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन समेत करीब 100 की मौत

उत्तरी इराक (Iraq) के नेवेह प्रांत (Nineveh) के अल-हमदानिया जिले में मंगलवार (26 सितंबर) को एक शादी में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए. नेवेह प्रांत मोसुल के ठीक बाहर राजधानी बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर (205 मील) उत्तर-पश्चिम में मौजूद है. इराकी समाचार एजेंसी नीना की रिपोर्ट के मुताबिक आग से झुलसकर मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल बताए जा रहे हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *