मंदिर बनवाने को लेकर एकजुट दिखे ग्रामीण

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
मंदिर बनवाने को लेकर एकजुट दिखे ग्रामीण
ग्रामीणों ने गांव के कुछ लोगों पर मंदिर न बनने देने का लगाया गंभीर आरोप
मंदिर बनवाने को लेकर अधिकारियों के काट रहे चक्कर
कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर । बांसगांव संदेश। तहसील कैम्पियरगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बैजनाथपुर के गुलहरिया टोला में स्थित आराजी संख्या 380 रकबा 0.193हे. जो कि राजस्व अभिलेख में नवीन परती के नाम से दर्ज है जिसमें ग्रामवासी दुर्गा मंदिर का निर्माण करना चाहते हैं। वही महिला व पुरुष ग्रामीणों ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि गांव के कुछ दबंगों द्वारा मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न किया जा रहा हैं और मारपीट पर हमेशा आमदार रहते हैं वही ग्रामीणों ने कहा कि गांव में मंदिर न होने से पूजा पाठ करने में आसुविधाओं का सामना करना पड़ता है । ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि दुर्गा माता जी का मंदिर निर्माण करने में सहयोग करें ताकि ग्राम वासियों को पूजा पाठ करने में असुविधा का सामना न करना पड़े।