पत्रकार पर जानलेवा हमला

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
पत्रकार पर जानलेवा हमला
पीपीगंज गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । पीपीगंज थाना अन्तर्गत नगर पंचायत पीपीगंज के नये कार्यालय के बाहर घात लगाकर पहले से मौजूद कुछ गुण्डे किस्म के लोगों ने सभासद एवं पत्रकार रामानन्द दाढ़ी पर अचानक लाठी डण्डे से हमला कर दिया । जिससे रामानन्द दाढ़ी को गम्भीर चोटें लग गयी । सूचना पर पहुंचे पीपीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंगल कौड़िया पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा जहां से डाक्टरों ने मामला गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया । सूत्रों के अनुसार रामानन्द बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नं० 1 स्थित नये कार्यालय में गये थे । बोर्ड की बैठक में पूर्व में कराये गये विकास कार्यों का हिसाब किताब चेयरमैन व ई ओ से मांगने लगे । जिस पर चेयरमैन द्वारा अनभिज्ञता जाहिर किया गया । बैठक खत्म होने पर रामानन्द नीचे आ गए तब तक पहले से घात लगाकर बैठे कुछ गुण्डे उन पर धावा बोल दिये । और लाठी डण्डे व बेल्ट से रामानन्द को पीट कर घायल कर दिया । साथी सभासदों ने किसी तरह रामानन्द को बचाकर किनारे कर लिया । उधर रामानन्द ने पीपीगंज थाने में तहरीर देते हुए वर्तमान चेयरमैन व उनके साथियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सह पर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। रामानन्द को सिर, पेट, पीठ व हाथ पैर में गम्भीर चोटें लगी है । समाचार लिखे जाने तक रामानन्द का जिला अस्पताल गोरखपुर में इलाज जारी था । तहरीर थाने पर दिया गया था लेकिन समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया था और न ही दोषियों की गिरफ्तारी हुयी थी ।