रुद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
रुद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश
विद्युत विभाग की लापरवाही से लटके तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत
भलुअनी थाना क्षेत्र के गड़ेर स्थित पचौहा गांव निवासी मजदूर श्यामसुंदर प्रसाद (25 वर्ष) पुत्र जोखू प्रसाद की हाईटेंशन तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह खेत से चारा लेकर घर आ रहे थे। इसी बीच लटक रहे बिजली तार की चपेट में आ गए। श्यामसुंदर की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
पचौहा निवासी मजदूर श्यामसुंदर शाम को खेत की तरफ गए थे। वह चारा काटकर घर के लिए चले थे। रास्ते में लटक रहे बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही घर वालों को हुई। उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर भलुअनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गांव के लोग भी जमा हो गए।श्यामसुंदर तीन भाई बहनों में सबसे छोटे थे। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर हुई मौत से ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश था। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।