जी०आर०पी प्रभारी ने नाराज बच्चे को पिता से मिलाया

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
जी०आर०पी प्रभारी ने नाराज बच्चे को पिता से मिलाया
पीपीगंज गोरखपुर। बांसगांव संदेश । जी०आर०पी आनंद नगर प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह व उप निरीक्षक राजेश कुमार गौतम, हेड कांस्टेबल अजय यादव, हेड कांस्टेबल नरसिंह यादव, हेड कांस्टेबल खुर्शीद आलम के द्वारा रेलवे स्टेशन आनंद नगर के प्लेटफार्म नंबर 1, 2, 3 पर सर्कुलेटिंग एरिया की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 के दक्षिणी छोर पर एक लड़का टहलते हुए दिखाई दिया । शक होने पर उसके पास जाकर पूछताछ किया गया तो बताया कि मेरे पिता ने मुझे मारा है, जिसके कारण मैं घर से नाराज होकर भाग कर आया हूं। पूछताछ से पता चला कि अपने साथ कोई अप्रिय घटना कार्य कर सकता है । नाम व पता पूछा गया तो बताया कि मेरा नाम पंकज शर्मा उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र श्री अशोक शर्मा निवासी गांव तिघरा थाना पीपीगंज गोरखपुर बताया। इस पर लड़के के पिता अशोक शर्मा को दूरभाष के जरिए सूचना दिया गया। सूचना पर उसके पिता व परिजन थाना जीआरपी आनन्द नगर आए और लड़के के पिता अशोक कुमार शर्मा पुत्र शिवपूजन शर्मा निवासी ग्राम तिघरा थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर अन्य सम्मान योग के समक्ष नियमानुसार सुपुर्द किया गया। लड़के के पिता और परिजनों द्वारा थाना जीआरपी आनन्द नगर की भूरी-भूरी प्रशंसा किया गया ।