अधिवक्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर तहसीलदार का किया घेराव।

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
अधिवक्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर तहसीलदार का किया घेराव।
बांसगांव।बुधवार को बार एशोसिएशन के सैकड़ो अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष बीरेंद्र शुक्ला एवं पूर्व अध्यक्ष यशवंत सिह श्रीनेत के नेतृत्व में तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह का घेराव कर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग किया।
तहसीलदार बांसगांव अभी दो सप्ताह पूर्व ही सिद्धार्थनगर जिले से स्थानांतरित होकर जिले पर आए थे कि जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने यहाँ रिक्त हो चुके तहसीलदार के स्थान पर इन्हें नियुक्त कर दिया।यहाँ कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत तहसीलदार के अड़ियल रवैये चलते अधिवक्ताओं में रोष पैदा हो गया । तहसीलदार द्वारा सवर्ण छात्र छात्राओं के लिए जारी होने वाला अति निर्धन प्रमाण पत्रों (ews)को जारी न किया जाना, बच्चों को तहसील में वेरिफिकेशन हेतु अपने समक्ष बुलाना,खारिज दाखिल के मुकदमे को लंबित रखने,मनमाने तरीके से जन समस्याओं का निस्तारण आदि समस्याओं को लेकर घेराव किया। घेराव के दौरान तहसीलदार ने स्वीकार किया की अधिवक्ताओं द्वारा जो मुद्दे उठाए जा रहे है उसका समाधान करा दिया जाएगा। इस अवसर पर गिरधारी राय, राजेश सिह ,अवधेश यादव मंटू राय, लव सिह,निर्णय सिह,सुशील पप्पू,माधव राय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।