शिक्षक द्वारा ही छात्र का चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास संभव – प्रो. राम अचल सिंह

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
शिक्षक द्वारा ही छात्र का चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास संभव – प्रो. राम अचल सिंह
गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । गोरखपुर विश्वविद्यालय के 41 वें दीक्षांत सप्ताह समारोह के अंतर्गत मंगलवार को विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रामअचल सिंह रहे । व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए प्रोफेसर राम अचल सिंह ने कहा कि एक अच्छे शिक्षक द्वारा ही छात्र का चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास संभव है । किसी भी राष्ट्र को नष्ट करने के लिए एटॉमिक बम और मिसाइल की जरूरत नहीं है । शिक्षा का अवमूलन कर देने से राष्ट्र खुद ही बर्बाद हो जाएगा । अनुचित तरीके से कोई वकील, डॉक्टर ,शिक्षक या इंजीनियर बनता है तो वह सब का नाश ही करेगा । इसलिए हम सभी को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अहंकारी नहीं होना चाहिए । अहंकार हमें आगे नहीं बढ़ने देता है । क्योंकि अहंकार इतना भारी होता है कि मनुष्य को ऊपर उठने नहीं देता । उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि रावण दुर्योधन और कंस का नाश अहंकार के कारण ही हुआ । इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि का स्वागत शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रोफेसर गौड़ ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेश सिंह एवं आभार ज्ञापन सरिता पांडे ने किया । इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।