जिला योजना समिति में निर्दल महिला प्रत्याशी स्नेहा मद्धेशिया ने लहराया परचम

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
जिला योजना समिति में निर्दल महिला प्रत्याशी स्नेहा मद्धेशिया ने लहराया परचम
पीपीगंज गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । पीपीगंज जिला योजना समिति के सदस्य हेतु स्नेहा मद्धेशिया पत्नी राजेश मद्धेशिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 16 वोटों से विजयी हुई। स्नेहा मद्धेशिया ने जिला योजना के निर्वाचित सदस्यों जिले की नगर पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका पार्षद का आभार प्रकट करते हुए कहा मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगी।सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले, आनंद भारती, शिब्बन लाल, राघवेंद्र सिंह मंटू, बाले वीर मौर्य, मोहम्मद अताउल्लाह, दीपचंद जायसवाल, अमरेंद्र सहानी, बृजेश कुमार, शनि जायसवाल, घनश्याम मौर्य, मोहम्मद गुलाम अली, प्रेमचंद, शैलेंद्र यादव, जय हिंद यादव, जवाहीर सहानी, मोहम्मद जावेद, कृष्ण गोपाल अग्रहरी, पीएन श्रीवास्तव, चंद्रमौली त्रिपाठी, राजेश वर्मा, सुजीत मद्धेशिया, जगदम्बा साहू, विनोद साहू, जितेंद्र वर्मा, मनोज यादव, समोद मद्धेशिया, डॉ ओमकार यादव, गिरजेश मद्धेशिया रूद्रेश यादव, संतोष गुप्ता, धर्मवीर अग्रहरी, आलोक कुमार, अंगद मद्धेशिया, डा रामनारायण मद्धेशिया, भोला वर्मा, हरिशंकर गुप्ता एवं नगर पंचायत पीपीगंज के व्यापारी बंधुओं ने बधाई दी।