Report- Dhananjay Pandey

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
Report- Dhananjay Pandey
चौरीचौरा, गोरखपुर। बांसगांव संदेश। चौरीचौरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवी तरकुलहा मेले में महिलाओं के गले से चेन चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है। पकड़ी गई महिलाओं के पास से पुलिस ने तीन अदद पीली धातु की चेन और दो पर्स बरामद किया है।
देवरिया जिले के तरकुलवा चौराहा निवासी मुकेश गुप्ता पुत्र रामदुलारे सोमवार को अपने परिवार के साथ तरकुलहा देवी मंदिर दर्शन को आये थे। दर्शन के दौरान किसी अज्ञात महिला ने उनकी पत्नी अनुराधा गुप्ता के गले से सोने की चेन चुरा लिया। इसी दिन देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द निवासी गुड्डी देवी पत्नी जितेंद्र के गले से एक लाख रुपये कीमत का सोने की चेन चोरी हो गया।
सोमवार को ही दर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के भोलापुर निवासी विमला देवी पत्नी जगदीश का लगभग 50 हजार कीमत का सोने की चेन गले से चोरी हो गया। पीड़ितों के संयुक्त तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर चोरी करने वालों की तलाश में जुटी थी।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मेले में चोरी करने वाली तीन संदिग्ध महिलाएं तरकुलहा मेले में कुरैशी मीट सेंटर के पास मौजूद हैं। सूचना पर अपने हमराह मेला प्रभारी सुशील कुमार, कांस्टेबल प्रिंस कुमार राय, महिला कांस्टेबल अनिता पाल और अंजली सिंह के साथ छापेमारी कर तीनो संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिलाओं की जामा तलाशी में उनके पास से पीली धातु की तीन चेन और दो पर्स बरामद हुआ।
पकड़ी गई महिलाओं की पहचान रजावती देवी पत्नी धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र उर्फ राजन हरिजन निवासी मर्चीपार थाना बड़हलगंज, पिंकी देवी पत्नी राहुल हरिजन निवासी मर्चीपार थाना बड़हलगंज और मीरा देवी पत्नी मल्लू हरिजन निवासी केवनहरा थाना बेलीपार हाल मुकाम मर्चीपार थाना बड़हलगंज के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई तीनो महिलाएं खोराबार थाना क्षेत्र में हुई चोरी और लूट के मामले में वांछित चल रही थीं। पुलिस गिरफ्तार महिलाओं को न्यायालय में प्रस्तुत कर अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी है।