बकाया रूपया मांगने पर मनबढ़ों ने दुकानदार को पीटा, किया तोड़फोड़

बकाया रूपया मांगने पर मनबढ़ों ने दुकानदार को पीटा, किया तोड़फोड़

गोला‌। कस्बा के चंद चौराहे पर साहू होंडा प्रतिष्ठान के मालिक द्वारा अपनी उधार बेची गई एक्टिवा मोटरसाइकिल के बकाया रूपया मांगने पर मनबढ़ों ने पीट दिया और दुकान में तोड़फोड़ किया।मौके पर पहुंची पुलिस मनबढ़ों को थाने ले गई। थाने पहुंचे व्यापारी मुकदमा पंजीकृत करने की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष से मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 निवासी और साहू एजेंसी के मालिक अभय कुमार गुप्ता का कहना है कि हमारी एजेंसी से सिधारी निवासी चंदन सिंह बीते अप्रैल माह में उधार एक्टिवा मोटरसाइकिल ले गए। काफी दिनों से बताया रूपया मांग रहा था लेकिन वे दे नहीं रहे थे। रविवार को उनका एक ड्राइवर एक्टिवा लेकर दुकान पर सर्विस के लिए आया तो मैंने उससे रूपया मांगा। उसने फोन कर उनको सूचना दिया। वे अपने एक भाई और दो अन्य साथियों के साथ इनोवा क्रिस्टा से आए और बिना पूछे जांचे मेरी दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। मेरे मना करने पर मुझे मारने लगे। उन्होंने दुकान में लगा शीशा आदि भी तोड़ दिया और रजिस्टर आदि फाड़ डाला। अगर अगल-बगल के दुकानदार नहीं आए होते तो वे लोग हमारी जान मार देते। पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। उधर‌ मुकदमा दर्ज कराने के लिए व्यापारी भारी संख्या में थाने पहुंचे काफी देर तक वहां डटे रहे व्यापारियों का कहना था कि आरोपी काफी पहुंच वाला है पूलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी का कहना है की मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *