तेज हवा से दिन में विद्युत आपूर्ति रही ठप

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
तेज हवा से दिन में विद्युत आपूर्ति रही ठप
पीपीगंज गोरखपुर। बांसगांव संदेश ।पीपीगंज क्षेत्र के आसपास गुरुवार को सुबह से तेज लू के थपेड़ों से लोग बेहाल नजर आए। विद्युत उपकेंद्र पीपीगंज 33/11 से जुड़े गांव में तेज हवा चलने से सुबह 8 बजे से ही विद्युत कटौती की जा रही है। नगर पंचायत पीपीगंज में समाहित किए गए तिघरा, जंगल अगही, जंगल बिहुली, जंगल झझवा, भैयाराम, साहबगंज व अन्य ग्रामीण इलाके अकटहवा, कल्यानपुर के लोगों ने बताया अघोषित बिजली कटौती से पानी की समस्या, बिजली ना होने से भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से लोग परेशान है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं दुकानदार सहबान व अजमतुल्ला ने बताया कि ग्राहक आ भी रहे हैं तो पानी की बोतल, पेय पदार्थ ठंडा ना होने से ग्राहक लेने से कतरा रहे हैं, जिससे हमारी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। पूरे पीपीगंज में व्यापारियों का भारी नुकसान हो रहा है । लोग घरों से निकलने से कतरा रहे है ।