108 एम्बुलेंस सेवा छोड़ बेरोजगारी में ई रिक्शा से करते है अपने परिवार का पोषण

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
108 एम्बुलेंस सेवा छोड़ बेरोजगारी में ई रिक्शा से करते है अपने परिवार का पोषण
भरोहिया गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । तिघरा गाँव के सपहिआ टोला निवासी आनन्द कुमार ई रिक्शा से पंद्रह हजार रुपया महीना कमाते है । उन्होंने बताया बेरोजगारी चरम है कहीं पर भी रोजगार न मिलने के कारण वह कुछ दिनों तक 108 एम्बुलेंस सेवा में सेवा दे रहे थे लेकिन उनके परिवार का खर्च वहन नहीं हो पाता था । कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहे थे फिर उनके एक मित्र ने ई रिक्शा के लिए कुछ पैसे दिये और कहा कि जब पैसे कमाना तो दे देना । उन्होंने गोरखपुर से ई रिक्शा लिया जिसे वह पीपीगंज से जसवल मार्ग पर चलाने लगे । पूछने पर बताया कि वह रोजाना पाँच सौ रुपया कमा लेते है । और महीने के हिसाब से पंद्रह हजार रुपये आमदनी हो गई, जिससे अब उनके परिवार का अच्छी तरह पालन कर पाते है एवं जरूरत पड़ने पर अपने दोस्तों की मदत करते है । उन्होंने बताया कि आजकल युवा बेरोजगारी की वजह से जान भी दे दे रहे है । युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर बेरोजगारी दूर हो सकती है । इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहाँ के युवाओं के बेरोजगार को समझना चाहिए एवं उनके लिए रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए । युवा आत्मनिर्भर तो बन सकता है । बस उसको कुछ अवसर एवं मदत चाहिए जिसे यूपी सरकार को गम्भीरता से लेना चाहिए ।