
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
दो मांह बीतने के बाद भी रहस्यमय तरीके से गायब छात्र अरविंद का नहीं मिला कोई सुराग
माईधिया गोरखपुर। बांसगांव संदेश। चौरी चौरा क्षेत्र के राघोपुर वार्ड नंबर दस के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता संदीप विश्वकर्मा के छोटे भाई अरविन्द विश्वकर्मा के अपहरण के मामले में दो महीने बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है और ना ही अभी कोई ठोस सबूत ही पुलिस को मिला है। जानकारी के लिए बताते चलें कि दरअसल अरविन्द विश्वकर्मा पुत्र राम उग्रह उम्र लगभग 15 वर्ष जो 1 अप्रैल 2023 दिन शनिवार शाम 6 बजे से रहस्मय तरीके से गायब हुआ। उसका सुराग लगाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। अगर भाजपा कार्यकर्ता संदीप की मानें तो वह इस समय भी भाई के ना मिलने से परिवार सहित हैरान वह परेशान हैं तो पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहते हैं कि अपनी ही सरकार में जब हम हैरान वह परेशान हैं तो क्या कहें कि आमजनता को शासन प्रशासन कितना संतुष्ट करता होगा। यह साफ जगजाहिर हो रहा है। जिसकी मेरे द्वारा जब मामलें को विभागीय उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों ने अपहृत छात्र के बरामदगी के लिए कुछ टीमों का गठन हुआ था पर आज दो माह से उपर बीतनें के बाद भी छात्र को कौन चलाए उसके करीबी अहम सुराग तक पुलिस नहीं पहुंच चुकी और पानी में लाठी पीटती नजर आरही है। घटना के संबंध में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा भूमि विवाद के चलते भाई के अपहरण करनें का संकेत दिया गया। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन उसका पता लगाने में असमर्थ दि्खाई दे रही है जो पुलिस के कार्य शैली पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।