पीपीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

पीपीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

पीपीगंज गोरखपुर। बांसगांव संदेश।पीपीगंज नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं 19 वार्डों के सदस्यों का शनिवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को कैंपियरगंज उप जिलाधिकारी के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पीपीगंज कस्बे के बापू पीजी कालेज के खेल मैदान में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा एवं 19 वार्डों के सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विधायक कैम्पियरगंज फतेह बहादुर सिंह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के रमाकांत निषाद मौजूद रहे। वहीं 19 वार्डों के सभी सदस्यों सीमा भारती, रामानंद मद्धेशिया, सिब्बन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बालेवीर मौर्य, सलमा परवीन, दीपचंद जायसवाल, सोनमती साहनी, बृजेश कुमार, सनी जयसवाल, घनश्याम मौर्य, मोहम्मद गुलाम, प्रेम कुमार, पूजा देवी, निर्मला यादव, जय हिंद यादव, जवाहिर निषाद, स्नेहलता मद्धेशिया व शाहिदा को भी शपथ दिलाई गई। इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों का पीपीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा के द्वारा आभार प्रकट किया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर पुलिस बल मौजूद रहा। उक्त अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता तथा हजारों की संख्या में आम जनमानस मौजूद थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *