भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर चलेगा महा जनसंपर्क अभियान- जनार्दन तिवारी

भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर चलेगा महा जनसंपर्क अभियान-जनार्दन तिवारी

पीपीगंज गोरखपुर।बांसगांव संदेश।नगर पंचायत पीपीगंज के सभागार में मंडल पीपीगंज की कार्य समिति के बैठक का आयोजन हुआ जिसके प्रमुख अतिथि क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी और विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र मिश्र मण्डल प्रभारी पीपीगंज रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश चौधरी मंडल अध्यक्ष ने किया।कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार अग्रहरी ने किया उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा आप सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण ही भारतीय जनता पार्टी ने आजादी के प्रथम बार पीपीगंज नगर पंचायत में कमल के फूल को खिलाया इसके लिए आप सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के आरंभ में द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया और विशेष अतिथि धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा भाजपा के 9 साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आप सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता होनी चाहिए। क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी ने ने सभी कार्यकर्ताओं को पी पी के नगर पंचायत में कमल का फूल खिलाने के लिए धन्यवाद दिया और भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में 9 साल पूरे होने पर पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रम की विस्तृत रूप से चर्चा किया । उन्होंने कहा पार्टी के द्वारा मंडल में चलाए जाने वाले तीन प्रमुख कार्यक्रम है।पहला कार्यक्रम 21 जून को योग दिवस के दिन सभी 14 शक्ति केंद्रों पर सामूहिक रूप योग होगा,23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जायेगा और 25 जून को सभी बूथों पर मन की बात सुनी जायेगी। कार्यक्रम में आए हुए सभी वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद मंडल अध्यक्ष चौधरी ने किया।आज के कार्यक्रम में जगदंबा अग्रहरि, राजेंद्र मद्धेशिया, अनिल अग्रहरि,बिंद्रासन चौधरी, अमित सिंह मोनू, पशुपतिनाथ अग्रहरी, राकेश अग्रहरि, दिलीप कनौजिया, प्रदीप छापड़िया, शरद मद्धेशिया, राजकुमार मद्धेशिया, रजत मद्धेशिया, बुद्धि राम जयसवाल, शशि भूषण सिंपू, दिनेश यादव, लालजी विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *