शादी समारोह से घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत 1 घायल

रूद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश

शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को रविवार देर रात अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस बुला कर दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।तरकुलवा थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी संतोष कुमार गौड़ (23 वर्ष) पुत्र हरिंदर गौड़ कोतवाली थाना क्षेत्र के भीखमपुर मोहल्ले में मकान बनवा कर सपरिवार रहते थे। वह अभी 10 दिन पहले विदेश से घर आए थे।रविवार को वह थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी मुन्ना यादव के लड़की की शादी में निमंत्रण देने गए थे। जहां से भोजन करने के बाद देर रात बाइक से अपने दोस्त के साथ वापस भीखमपुर लौट रहा थे। अभी वह लोग कसया-देवरिया मार्ग के कंचनपुर चट्टी मोड़ के पास तक पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पहुंचे तथा दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान संतोष की मृत्यु हो गई। उसके दोस्त का इलाज चल रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *