वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे ग्राम प्रधान की हत्या।

 

कुशीनगर रामकोला। जनपद के थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत बीती रविवार की रात्री हुयी पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा घटना स्थल का भ्रमण एवं निरीक्षण किया स्थिति की जानकारी ली  एवं पुलिस टीमें गठित कर घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थानांतर्गत खोटही गांव के पूर्व प्रधान रामहरख यादव की रविवार की रात्रि उस समय घटना हुई जब वे एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे तभी उनके ऊपर सुनियोजित ढंग से सुनसान जगह पर घात लगाए अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से उनके ऊपर ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला कर दिया, हमले में उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इस जघन्य अपराध की सूचना जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई। परिजनों ने इस मामले में दो पूर्व प्रधान प्रतिनिधियों और कुछ लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दिया हैं,जिसमें पुलिस द्वारा दो तीन लोगों को रात मे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *