
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
ब्रह्मपुर गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी मंगलपुर निवासिनी हेवंती देवी पत्नी अदालत एवं आरती देवी पत्नी वीरेंद्र निषाद को अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बनाने के आरोप में सोमवार को झंगहा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उक्त अभियुक्तों के पास से 16 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब 400 ग्राम नौसादर 1 किलोग्राम यूरिया 3 टीन के डब्बे एवं तीन भदेला बरामद किया गया। कच्ची शराब बनाने के की रखी गई एक कुंतल लहन नस्ट किया गया। उक्त अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 60 एवं 272 के तहत गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष झंगहा गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि उक्त दोनों महिलाएं अवैध कच्ची शराब के धंधे में लिप्त थी।