बापू इण्टर कालेज पीपीगंज में शिक्षक अभिभावक बैठक सम्पन्न

बापू इण्टर कालेज पीपीगंज में शिक्षक अभिभावक बैठक सम्पन्न

कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । कैम्पियरगंज तहसील के बापू इण्टर कालेज पीपीगंज के सभागार में कक्षा 10 एवं 12 के स्टूडेंट्स के शिक्षक अभिभावकों की बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक को संबोधित करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर बृजेश कुमार यादव ने कहा कि विद्यार्थियों मे आत्मानुशासन सदाचार के साथ साथ समय पालन की आदत सबसे महत्वपूर्ण है, यदि कोई छात्र इनका पालन कर रहा है तो उसकी सफलता निश्चित है । इस बैठक को संबोधित करते हुए कालेज के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता ललित कुमार ने बताया कि विद्यालय मे सभी विद्यार्थियों को प्रातःकाल प्रार्थना से पूर्व प्रतिदिन मनोयोग से अध्ययन करना चाहिये । परीक्षा प्रभारी महेन्द्र कुमार ने इस दौरान पूरी व्यवस्था को चाक चौबंद रखा और अभिभावकों से अपील किया कि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार रखने का प्रयास करें ताकि कोई भी समस्या बच्चा उनसे शेयर कर सके । भौतिकी शिक्षक पवन कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर अभिभावक व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का होम वर्क प्रतिदिन देखते रहे ताकि उन्हें अपने बच्चों की पढाई में अभिरुचि पता चलती रहे । शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष नन्हें लाल मौर्य सहित अन्य अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किया और शैक्षणिक उन्नयन हेतु इस तरह की बैठक को प्रतिमाह कराने का अनुरोध किया । बैठक में गणित प्रवक्ता राकेश कुमार गुप्ता, मनोविज्ञान प्रवक्ता एवं एन सी सी अधिकारी संजय कुमार यादव, चन्द्रभान कुमार, राजकुमार, श्रवण कुमार पाण्डेय, पंकज शुक्ला, राजेश्वर आर्य, वृज नन्दन यादव, क्रीड़ा शिक्षक अरविन्द यादव, पल्टूराम कन्नौजिया,लालचन्द पाल, मनीष अग्रहरी, मनोज कुमार अब्दुर्रहीम,राजकुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *